IPL 2022 MI vs DC: DC lost first 3 batsman in first powerplay, rare moment for DC | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-02 151

The Delhi Capitals team has completely impressed everyone with their batting this season and the biggest reason for this is Delhi's opening combination which has been seen in the form of Shikhar Dhawan and Prithvi Shaw. Both these players have consistently put Delhi in the first 6 overs, including 6 fours in 6 balls from Prithvi Shaw, which he hit against Kolkata.But in the second phase, both the Delhi openers are not able to perform as they had shown in the first phase.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीज़न पूरी तरह से अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित कर के दिखाया है और इसका सबसे बड़ा कारण है दिल्ली का ओपनिंग कॉम्बिनेशन जो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में देखने को मिला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लगातार दिल्ली को शुरुवाती 6 ओवर्स अच्छा स्कोर लगा कर दिया है जिसमें पृथ्वी शॉ का 6 गेंदों में 6 चौके भी शामिल है जो उन्होंने कोलकाता के खिलाफ लगाए थे। मगर दूसरे फेज़ में दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज़ वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है जैसा उन्होंने पहले फेज़ में कर के दिखाया था।

#IPL2021 #MIvsDC #DelhiCapitalsBatting